श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी आफताब लगातार दिल्ली पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है। घटना के इतने दिनों के बाद भी वो तरह-तरह के पैंतरे दिखा रहा है। लगातार अपने बयान बदल-बदलकर दिल्ली पुलिस को बरगला रहे आफताब ने इतने नकाब पहन रखे हैं कि पुलिस को सच्चाई का पता लगाना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है।
दोस्त ने जारी की तस्वीर
बरहाल अब इस केस से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर श्रध्दा के दोस्त ने जारी की है जिससे आरोपी आफताब की हैवानियत एक बार फिर लोगों के सामने आ गई। तस्वीर में श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आफताब कितनी बुरी तरह उसको पीटता था। इस तस्वीर में श्रध्दा का चेहरा जख्मों के निशान से भरा हुआ है। श्रध्दा के मित्र द्वारा जारी की गई ये तस्वीर दिसंबर 2020 की है।
यह भी पढ़े – ऐसी हैवानियत कहां से लाते है ये दरिंदे ? श्रध्दा, निधि और अब कविता, अबु बकर ने पहले सिर काटा फिर काटे दोनों हाथ
2020 में भी दर्ज कराई थी एफआईआर
श्रध्दा के मित्र ने बताया कि 2020 में ही आफताब ने उसकी पिटाई की थी, तब उन्होंने मामले की एफआईआर दर्ज कराने में श्रद्धा की मदद की थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए आफताब को हिरासत में लेने का सुझाव दिया लेकिन श्रद्धा ने कहा था कि रिलेशनशिप में ऐसी चीजें होती हैं।
वॉट्सएप चैट से हैवानियत का खुलासा
वहीं इस मामले में 24 नवंबर 2020 की एक वॉट्सएप चैट सामने आई है। जिसमे श्रद्धा किसी दोस्त से बात कर रही है और आफताब की दरिंदगी का भी जिक्र कर रही है। इस चैट में श्रद्धा ने लिखा था कि आफताब जल्द ही उसके घर से चला जाएगा। आफताब ने उसे इतनी बड़ी बेरहमी से मारा है मेरी बीपी लो है और मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं। एनर्जी नहीं बची है बेड से उठने की।
जांच के लिए महाराष्ट्र पहुंची दिल्ली पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली से मुंबई तक जांच जारी है। दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस की टीम ने पालघर के वसई में मानिकपुर पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा है।
पति-पत्नी बताकर बनवाया रेंट एग्रिमेंट
इस बीच पता चला है कि मुंबई में किराये पर फ्लैट लेते समय आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताकर रेंट एग्रिमेंट बनवाया था। फ्लैट मालिक जयश्री पाटकर के मुताबिक, दोनों के बीच बहुत झगड़ा होता था, दोनों बिल्डिंग के नीचे भी लड़ते रहते थे। सोसायटी के लोग आफताब और श्रद्धा की लड़ाईयों से वाकिफ थे।
चैट रिट्रीव करने की कोशिश में पुलिस
पुलिस इस मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस को सबसे पहले उस हथियार की तलाश है, जिससे आफताब ने श्रद्धा के कई टुकड़े कर दिए थे। पुलिस लगातार आफताब से पूछताछ के जरिए यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। लेकिन आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है और सच्चाई को छुपा रहा है। बरहाल पुलिस आफताब की चैट को भी रिट्रीव करने का प्रयास कर रही है जिससे यह पता लग सके की घटना वाले दिन उसने किससे क्या बात की थी।
दरिंदे ने गुड़गांव में भी फेंके थे श्रद्धा के टुकड़े
आफताब ने श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े गुड़गांव में हाईवे किनारे नेशनल मीडिया सेंटर सोसायटी के पीछे खाली जमीन पर फेंके थे। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की टीम यहां पहुंची और खाली मैदान में हड्डी ढूंढी। करीब 1 घंटे तक टीम यहां रही और फिर एक काले रंग की पॉलिथीन में कुछ डालकर ले गई। आफताब की निशानदेही पर बरामद हड्डियों के ये टुकड़े अगर श्रद्धा की हड्डियों के टुकडे निकल आए, तो इस केस के लिए बेहद पुख्ता सबूत साबित होंगे।
टिप्पणियाँ