ट्विटर में फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कंपनी में कई बदलाव किए हैं। अब ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी के सभी ऑफिस अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। ट्विटर चीफ एलन मस्क कहा कि जो कर्मचारी कंपनी के नए नियमों का पालन करने से इनकार करते हैं, वे कंपनी छोड़ सकते हैं। मस्क के नए फरमान के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है।
माना जा रहा है कि अब ट्विटर को चलाने वाला कोई नहीं रह गया है। यूजर्स का कहना है कि ट्विटर की कहानी खत्म हो चुकी है। इस बीच मस्क का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि ट्विटर दफन हो चुका है। जिसके बाद मस्क का यह ट्विट दुनियाभर में जमकर वायरल हुआ। यही वजह है कि दुनियाभर में सोशल मीडिया पर #RIPTwitter टॉप ट्रेंड कर रहा है।
— Elon Musk (@elonmusk) November 18, 2022
ट्विटर बिल्डिंग पर दिखी मस्क के लिए गालियां
वहीं कंपनी की हेडक्वॉर्टर बिल्डिंग पर खुद को प्रोजेक्शन ऐक्टिविस्ट कहने वाले एक युवक ने मस्क के लिए गालियों का प्रोजेक्शन चलाया। इसका वीडियो एक NBC जर्नलिस्ट की ओर से ट्विटर पर शेयर किया गया है। ऐक्टिविस्ट ने मस्क को फ्री स्पीच का विरोधी, दूसरों का खून चूसने वाला और रंगभेदी बताया। साफ है कि ट्विटर कर्मचारी ही नहीं, आम यूजर्स भी मस्क की ओर से प्लेटफॉर्म में किए जा रहे सभी बदलावों से सहमत नहीं हैं।
टिप्पणियाँ