काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर मैदान पर आयोजित काशी-तमिल संगमम एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा। काशी-तमिल संगमम के भव्य उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी काशी में दो घंटे प्रवास करेंगे। प्रधानमंत्री तमिलनाडु से आए छात्रों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अथितियों का स्वागत ”नादस्वरम” से होगा। तमिल भाषा मे लिखी गईं धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल और काशी तमिल संस्कृति पर लिखी पुस्तकों का विमोचन होगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में मेहमानों के लिए अलग मार्ग बनाया गया है और साथ ही डमरूओं की गड़गड़ाहट और पुष्प वर्षा करके ”वणक्कम” स्वागत किया जाएगा।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस दौरान आने वाले लोगों के लिए जहां डमरू वादन कर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, वहीं, पुष्प वर्षा और स्वस्तिवाचन का भी आयोजन होगा। समागम में आने वाले सदस्यों के लिए विशेष प्रबंध किया गया है, उनके लिए अलग मार्ग से लेकर मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने तक की व्यवस्था की गई है। यही नहीं पूरे एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग तिथियों पर लगभग 250 की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे। जिनके आने-जाने स्वागत सत्कार और पूरे धाम के बारे में जानकारी देने के लिए मंदिर के अलग-अलग अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वही, गंगा आरती में भी मेहमानों का खास ख्याल रखा जाएगा।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों, ऑटो रिक्शा चालकों, सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स एवं टूरिस्ट गाइडो को कुछ तमिल वाक्यों एवं शब्दों को सीखेंने की अपील की गई है ताकि उन शब्दों का प्रयोग तमिलनाडु से आए अतिथियों के साथ करें। मेहमानों को वार्तालाप करने में कोई समस्या न हो। इन शब्दों को सीखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया Bhashani ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप के द्वारा हिंदी में बोला गया शब्द तमिल भाषा में बताएगा, जिससे किसी भी व्यक्ति को तमिल भाषा समझना बहुत सरल होगा।
जिला प्रशासन ने काशीवासियों से अपील किया है कि एक महीना पूरा उत्सव का माहौल रहे। बीएचयू के ग्राउंड में 75 स्टालों पर मिनी तमिलनाडु का स्वरूप दिखाई देगा। हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट समेत खान पान के स्टाल रहेंगे। 51 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। 19 नवंबर को दोपहर दो बजे के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
टिप्पणियाँ