अहमद नफीस कालिया की एक अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

नफीस कालिया पर दर्जनों मामले चल रहे हैं और उसे गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है।

Published by
विशेष संवाददाता

आगरा जिले में अपराधिक मामले में लिप्त रहने वाले अहमद नफीस कालिया की एक अरब 28 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है। नफीस कालिया को समाजवादी पार्टी का नेता माना जाता है। वह भरगैन का पूर्व पालिका अध्यक्ष है।

डीएम हर्षिता माथुर की संस्तुति पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अहमद नफीस कालिया की संपत्ति कुर्क किया है। जिसमें प्लाट, मकान, खेती की भूमि, दुकानें आदि शामिल हैं। नफीस कालिया पर दर्जनों मामले चल रहे हैं और उसे गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है।

डीएम हर्षिता माथुर के अनुसार अभियुक्त नफीस ने अपराध करके और गैर कानूनी तरीके से एक अरब 28 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति खड़ी की है, जिसका मूल्यांकन करने के बाद उसे कुर्क कर दिया गया है और संपत्ति पर तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त कर दिया गया है। यह कारवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ए के तहत की गई है।

नफीस कालिया पर पिछले दिनों बीजेपी के नेता जब्बार और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं पर हमला करने का भी आरोप है। नफीस कालिया की अपराध जगत में पिछले कई सालों से खासा दबदबा रहा है। सपा शासन काल में उसे राजनीतिक संरक्षण भी खूब मिला और उसने करोड़ों की संपत्ति जमा की।

Share
Leave a Comment

Recent News