लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें प्रभास और सैफ अली खान के लुक को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसी विवाद को देखते हुए निर्माताओं ने फिल्म में कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है।
दरअसल, टीजर को देखकर हिंदू संगठनों और संत समाज ने फिल्म में भगवान राम और रावण के लुक को लेकर विरोध जताया था। प्रभास के राम और सैफ अली खान के रावण लुक की काफी आलोचना हुई थी। फिल्म के वीएफएक्स को भी ट्रोल किया गया। हिंदू संगठनों ने अदालतों का दरवाजा भी खटखटाया।
‘आदिपुरुष’ फिल्म को बनाने में 500 करोड़ रुपये से अधिक लगे हैं। ऐसे में निर्माता जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं । इसी विरोध को देखते हुए हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया था। पहले यह फिल्म 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब यह फिल्म 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ताजा अपडेट के अनुसार फिल्म में कई बड़े बदलाव करने की तैयारी की जा रही है।
मेकर्स ने खासकर रावण के लुक में भी बदलाव करने का फैसला किया है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि फिल्म बहुत अच्छी तरीके से आगे बढ़ रही थी लेकिन वीएफएक्स गलत हो गया है। साथ ही सैफ अली खान के लुक पर काम करने की आवश्यकता है। वीएफएक्स के जरिए मेकर्स ने सैफ अली खान की दाढ़ी को हटाने का फैसला किया है। यानी सैफ अली खान का रावण लुक अब सिर्फ मूंछ में नजर आएगा। हालांकि इन बदलावों के लिए 30 करोड़ रुपये अधिक खर्च होंगे।
उल्लेखनीय है कि फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 3डी में हिंदी और तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब की जाएगी। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं जबकि फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नैयर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ