धार्मिक नगरी काशी में 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक काशी-तमिल समागम होने वाला है। जिसका शुभारंभ 19 तारीख को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे। दोपहर बाद प्रधानमंत्री काशी पहुंचेंगे। मंगलवार देर शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना मिलने के बाद प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में करेंगे। काशी से तमिलनाडु के रिश्तों पर आयोजित प्रदर्शनी और मेले का शुभारंभ करेंगे। तमिलनाडु के कलाकार भी यहां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें तमिलनाडु से 12 समूहों में लगभग 2500 लोगों को काशी आमंत्रित किया जा रहा है। समूह में छात्र, शिक्षक, साहित्यकार, कला, संगीत, नृत्य, आयुर्वेद, उधमी, व्यवसायी, विभिन्न संप्रदाय संगठनों से जुड़े लोग आएंगे।
काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में तमिलनाडु के 12 मठ मंदिरों के आदिनम (महंत) को सम्मानित किया जाएगा। तमिल संगमम में आने वाले अतिथि, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, काल भैरव और गंगा आरती में शामिल होंगे। सात अलग-अलग थीम पर बीएचयू में सेमिनार होंगे। दक्षिण भारत के डेलीगेट्स वाराणसी में विकास के मॉडल को भी देखेंगे।
कार्यक्रम स्थल सहित अन्य जगहों पर एसपीजी जिला प्रशासन के साथ दौरा कर सकती है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक पीएम मोदी बाबतपुर हवाई अड्डे आएंगे, वहां से हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड जाएंगे।
टिप्पणियाँ