जम्मू के सतवारी थाने में फलियां मंडल पुलिस चौकी के पास एक संदिग्ध बैग की बरामदगी हुई है। जांच—पड़ताल करने पर पुलिस ने बैग से टाइमर के साथ दो आईईडी बरामद की हैं। खबर है कि आईईडी एक्टिव थे, जिसमें टाइमर लगे हुए थे। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वाड ने पहुंचकर दोनों आईईडी को डिस्पोज कर दिया। जिस क्षेत्र से संदिग्ध बैग बरामद किया गया था, वह भारत-पाकिस्तान का सीमाई इलाका है।
पुलिस के अनुसार बैग को जम्मू-कश्मीर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने बीते सोमवार को खेतों में देखा था। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया। संदिग्ध बैग की बरामदगी के बाद इलाके में आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई। उसके बाद बैग से बरामद दोनों आईईडी को डिस्पोज कर दिया गया है।
पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज
पाकिस्तान लगातार आतंकियों की घुसपैठ और हथियार भेजने की कोशिश में लगा हुआ है। अभी पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आई, जहां बैग से आईईडी और अलग तरह के एक्सप्लोसिव्स बरामद किए गए हैं। खबरों के अनुसार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक गांव से बड़ी मात्रा में आईईडी बरामद किए गए थे। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह 25-30 किलो विस्फोटक था। बाद में बम डिस्पोजल स्क्वाड ने धमाके में उसे नष्ट कर दिया था। मई महीने की आखिरी में भी पुलवामा और अवंतिपोरा में आईईडी बरामद किए गए।
टिप्पणियाँ