समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। अनुराग भदौरिया गत शुक्रवार को एक न्यूज चैनल की डिबेट में शामिल हुए थे। आरोप है कि उस दौरान भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ के बारे में भी गलत टिप्पणी की। भदौरिया के उक्त बयान से लोग आक्रोशित हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, हीरो बाजपेई ने भदौरिया के खिलाफ लखनऊ के थाना हजरतगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गत शनिवार को पुलिस ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। हीरो बाजपेई का कहना है कि गोरक्ष पीठ असंख्य हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व हिन्दुओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने अशोभनीय टिप्पणी की।
बता दें कि पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस ने इंदिरानगर स्थित अनुराग भदौरिया के घर पर भी पुलिस दबिश दी है।
टिप्पणियाँ