आरा में 12 दिन के अंदर 10 लोगों की हत्या। मृतकों में उदयू के जिला उपाध्यक्ष भीम पटेल का भतीजा भी शामिल। भतीजे की हत्या से गुस्साए भीम पटेल ने कहा है कि कानून—व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो वे सरकार के विरोध में उतरेंगे।
अब बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के नेताओं को लगने लगा है कि राजद के साथ सरकार बनाने के बाद राज्य की कानून—व्यवस्था बिगड़ रही है। जदयू में ऐसी बातें करने वाले नेताओं की कोई कमी नहीं, लेकिन वे लोग खुलकर बोल नहीं पा रहे हैं। जब इनके अपने ही बिगड़ती कानून—व्यवस्था का शिकार बनते हैं, तब ये नेता बिफर पड़ते हैं। इन दिनों आरा जिले के जदयू के उपाध्यक्ष भीम पटेल अपनी ही सरकार के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं। दरअसल, अभी दो दिन पहले ही बदमाशों ने आरा में भीम पटेल के भाई अमरजीत पटेल और उनके 23 वर्षीय पुत्र आकाश पटेल को गोली मार दी थी। आकाश की मौत हो चुकी है, जबकि उनके पिता अमरजीत पटेल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद से ही परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। खुद भीम पटेल ने कहा कि यदि कानून—व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे अपनी ही सरकार के विरोध में धरना देंगे।
इस घटना के बाद 13 नवंबर को आरा के जिलाधिकारी ने बिगड़ती कानून—व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है। डीआइजी ने आरा नगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है।
घटना आरा के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला की है। कहा जा रहा है कि दो दिन पहले एक झगड़ा हुआ था। इस कारण अमरजीत पटेल और आकाश पटेल को गोली मारी गई। आकाश का चचेरा भाई अपने दोस्त से मिलने दूसरे मोहल्ले में जाता था। इसका विरोध कुछ बदमाशों ने किया था। इसे लेकर विवाद चल रहा था और उसी विवाद को लेकर बदमाशों ने दुकान नहीं खोलने और आकाश को घर से नहीं निकलने की धमकी दी थी।
12 नवंबर की शाम आकाश के पिता अपने घर में ही स्थित आटा चक्की में गेहूं पीस रहे थे, तभी लगभग 15 बदमाश वहां आ पहुंचे। इसके बाद पहले उन्होंने जमकर उनके साथ मारपीट की और फिर गोली मार दी। सूचना मिलने पर आकाश वहां पहुंचा तो उसे भी गोली मार दी गई। आरा में 12 दिन के अंदर 10 लोगों की हत्या होने से लोग सरकार से बेहद नाराज हैं।
लोगों का कहना है कि राज्य सरकार से कानून—व्यवस्था इसलिए संभल नहीं रही है कि अपराधियों में कोई डर नहीं रह गया है। उन्हें लगता है कि सरकार ‘अपनी’ ही है। इसलिए कुछ भी करो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
टिप्पणियाँ