गौतम बुद्ध नगर में बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर हमला करने वाले रणदीप भाटी के गिरोह के तीन सदस्यों को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड और यूपी एसटीएफ इस मामले में जानकारियां साझा कर रहे हैं।
एसएसपी, एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक यूपी एसटीएफ से मिले इनपुट के आधार पर हमारी टीम ने एक कार का पीछा किया और सहारनपुर-देहरादून के बॉर्डर पर उसे अपने कब्जे में ले लिया। वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया। उनके पास से दो पिस्टल, बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम गौरव सोम, हरपाल सिंह और गौरव चंदिला है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वो रणदीप भाटी के कहने पर ही नोएडा में बीजेपी नेता सांगा पंडित पर हमला करने गए थे। भाटी ने ही सागा पंडित के अपहरण की साजिश रही थी। पुलिस ने नोएडा पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।
एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि तीनों देहरादून में छुपे हुए थे और ये यहां भी रेकी कर लूट की योजना बना रहे थे। इनमें से एक युवक हरपाल ने बताया कि इन दिनों उनके पास पैसे की किल्लत चल रही है और वे दिल्ली और नोएडा के बजाय देहरादून, सहारनपुर क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे थे।
जानकारी के मुताबिक नोएडा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सांगा पंडित पर हुए हमले और अपहरण के प्रयास करने की घटना पर पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि यदि आरोपी पकड़े नहीं गए तो वे आंदोलन करेंगे।
टिप्पणियाँ