तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से शनिवार को एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में लगभग 20 लड़के मिलकर एक छात्र की पिटाई कर रहे हैं। उससे “अल्लाह हु अकबर” के नारे लगवा रहे हैं। यह घटना 1 नवंबर की है। वीडियो में पिटने वाला युवक छात्र है और उसका नाम हिमांक बंसल है वह वही हॉस्टल में रहता है।
जानकारी के अनुसार यह मामला हैदराबाद के आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी का है। पीड़ित छात्र इसी यूनिवर्सिटी में कानून का छात्र है। इस मामले में छात्र ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को पत्र लिखकर एक्शन लेने की मांग की है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन को लिखे पत्र में छात्र ने बताया है कि उसे और उसके परिवार के लोगों के जान को खतरा है।
हिमांक बंसल ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि, 1 नवंबर 2022 को दोपहर 3।30 बजे 15-20 लोग हॉस्टल के मेरे कमरे में घुस गए। उन लोगों ने गालियां देते हुए मुझे मारना शुरू कर दिया, लोहे की छड़ से मारा और मेरे निजी अंगों पर लातों से मारा गया। इन लोगों ने मुझसे पैंट उतारने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। मेरे बटुए से पैसे निकाल लिया।
अपने पत्र हिमांक ने आगे कहा कि शुरुआत में उसे नहीं पता चला कि वो लोग उसे क्यों मार रहें है। हालांकि कुछ समय के बाद पूछताछ के बाद उन लोगों ने बताया कि मैंने गलती से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कुछ विवादित टिप्पणी कर दी है।
मारपीट के कारण मेरे सर में सूजन आ गई है और मेरी दाहिनी आंख के नीचे गंभीर चोट है एवं थप्पड़ और घूसों से पिटाई के कारण नाक में दर्द है। उन लोगों ने मुझे धमकी दी है कि, यदि कॉलेज प्रबंधन को इसकी जानकारी दी तो वे मुझे जान से मारकर मेरी लाश को फेंक देंगे।
जानिए कौन कौन है हिमांक बंसल के आरोपी
एक छात्रा – हिमांक बंसल ने अपनी शिकायत में लिखा है कि, उसने एक छात्रा से चर्चा में पैगंबर मोहम्मद के बारे में चर्चा की थी। वह बीए-एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा है, उस छात्रा ने इस बातचीत को वायरल कर दिया।
मुस्तनीर – लोगों को पीटने के लिए भड़का रहा था, वीडियो प्रमाण है
उमर – सबसे पहले पिटाई शुरू की
अभिषेक – निजी अंगो पर मारा, गले पर मारा, जान से मारने की धमकी दी, चमड़े का पट्टा दिया मारने के लिए।
इमाद – छात्रा से चैट इकट्ठा करके अपने लोगों की गोलबंदी की और कमरे में आकर पिटाई की।
टिप्पणियाँ