बिजनौर : जिले के किरतपुर नगर पालिका चेयरमैन और समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल मन्नान को जिला बदर कर दिया गया है। चेयरमैन के खिलाफ पहले से ही गुण्डा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। किरतपुर एसडीएम कोर्ट द्वारा अब्दुल मन्नान और धर्मवीर ‘आतंक’ को जिला बदर करने के आदेश सुनाए गए है।
अब्दुल मन्नान, वर्तमान में किरतपुर पालिका के अध्यक्ष हैं, और उसपर पंद्रह गंभीर मामले दर्ज हैं। उनकी पहले ही एक करोड़ चौहत्तर लाख रुपए की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया हुआ है। समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल का क्षेत्र में कई सालों से जबरदस्त दबदबा रहा है।
यूपी में इसी साल के अंत में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, ऐसे में जिला बदर कर दिए जाने की कार्रवाई से उनका अगले चुनाव में अपनी उम्मीदवारी दिखाना लगभग नामुमकिन होगा।
वहीं पुलिस प्रशासन की संस्तुति पर नगीना कस्बे के बदमाश धर्मवीर को भी एसडीएम कोर्ट ने जिला बदर किया है, धर्मवीर को लोग ‘आतंक’ नाम से जानते हैं, और पिछले कुछ सालों से उसके खिलाफ गंभीर अपराधों के एक दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
टिप्पणियाँ