मेरठ : अवैध रूप से मांस पैकिंग के मामले में वांछित चल रहे पूर्व एमएलसी हाजी याकूब पर शासन ने गैंगस्टर लगा दिया है। उसकी पत्नी, दो बेटों और तीन अन्य के खिलाफ भी गैंगस्टर लगाया गया है। इसी साल तीस मार्च को मेरठ पुलिस प्रशासन ने हाजी याकूब की फहीम मैट्रिक्स लिमिटेड कारखाने में मांस जब्त किया था। आरोप था कि बिना अनुमति के याकूब और उनके साझेदार यहां मांस की पैकिंग कर उसका कारोबार कर रहे थे।
पुलिस ने खरखोदा थाने में इस मामले में कुल सत्रह आरोपियों को नामजद किया था। पुलिस प्रशासन ने उसका बिना अनुमति चल रहा निजी अस्पताल भी बंद करवाया था। तब से हाजी याकूब और उसका परिवार फरार चल रहा है। पुलिस ने हाजी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। उसकी करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है।
हाजी याकूब के वकीलों ने हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अग्रिम जमानत लेने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कहीं से भी राहत नहीं मिली है। हाजी के बेटे फिरोज और इकबाल भी पुलिस को लगातार चकमा देकर भूमिगत होते रहे हैं।
अब पुलिस प्रशासन ने हाजी याकूब और छह अन्य पर गैंगस्टर लगाते हुए धारा 14 ए के तहत संपत्ति जब्त करने का फैसला लिया है। एसएसपी रोहित संजवान ने कहा कि हाजी याकूब को जांच मे सहयोग करना चाहिए। बेहतर है कि वह आत्म समर्पण कर दें। पुलिस तलाश में दबिश दे रही है।
टिप्पणियाँ