दिल्ली में एक पूर्व सैनिक पिछले कुछ दिनों से लापता है। पूर्व सैनिक का नाम राजेंद्र प्रसाद है। राजेंद्र प्रसाद के परिजनों ने पुलिस में उनके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वालों को शक है कि पूर्व सैनिक राजेंद्र को PFI के सदस्यों ने अगवा कर लिया है।
वाट्सएप पर मिला ‘सर तन से जुदा’ का मैसेज
पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि उन्हें वाट्सएप पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की एक तस्वीर के साथ धमकी भरा संदेश मिला था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वाट्सएप पर ‘सर तन से जुदा, सर तन से जुदा अजमेर के माध्यम से पाकिस्तान’ धमकी भरा मैसेज मिला और फिर दूसरा मैसेज आया जिसमें प्रतिबंधित संगठन की तस्वीर थी। वही प्रेम नगर थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुस्लिम युवकों पर पीछा करने का आरोप
लापता हुए पूर्व सैनिक तीन वर्ष से निठारी गांव के सर्वोदय कन्या विद्यालय में तैनात हैं व प्रशासनिक कार्य कर रहे हैं। करीब 15 दिन पहले उन्होंने अपने घर पर सभी को बताया था कि कुछ मुस्लिम लोग लगातार उनका पीछा करते हैं और अपने संगठन में शामिल होने की बात कहते हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने संगठन का नाम नहीं बताया था। परिजनों के अनुसार राजेंद्र प्रसाद सोमवार को सुबह स्कूल गए व दोपहर को डेढ़ से दो बजे तक घर वापस नहीं आए।
टिप्पणियाँ