गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने 182 सीटों में से 160 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। सूबे के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे।
राजधानी दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस बाबत घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया सीट से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं, भाजपा ने सूबे की जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से रिवाबा जडेजा को चुनावी मैदान में उतारा है। रिवाबा लोकप्रिय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं। वहीं जामनगर ग्रामीण से राघव जी चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा मांडवी से अनिरुद्ध भाई, गांधीधाम से मालती बेन, मोरबी से कांतिलाल और कालवाड़ से वेगजी भाई को पार्टी ने टिकट दिया है। गुजरात में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होने हैं, जबकि आठ दिसंबर को चुनावी परिणाम सुनाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुजरात भाजपा के कई नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था। इनमें विजय रुपाणी, नितिन पटेल सरीखे नेता शामिल थे।
टिप्पणियाँ