सोशल मीडिया पर इन दिनों बेंगलुरु के एक ऑटो रिक्शा चालक की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसकी यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, चालक ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए ऑटो में सैनिटाइजर, पानी, दवा, चॉकलेट, बिस्किट, कॉटन और हनुमान चालीसा समेत अन्य सामान रखा हुआ है। चालक के इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।
उत्तम कश्यम नामक एक शख्स ने इस ऑटो की तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है। उसने चालक का नाम राजेश बताया है। साथ ही लिखा है कि राजेश का कहना है कि ग्राहक उनके लिए सबकुछ है। ग्राहक की सुविधा के लिए उन्होंने ऑटो को अपग्रेड किया है। उत्तम कश्यम ने जो फोटो पोस्ट किया है, उसमें चालक और ऑटो के अंदर रखा सामान देखा जा सकता है।
Meet Rajesh an Auto owner in #Bengaluru.
He kept Sanitizers,Banded, Biscuits. water Bottle and some cofey Bites chocolate for his travellers.. He told me that customer is everything for him .. Kudos to Rajesh .. he made my Friday with his unconditional gesture . pic.twitter.com/40HwQSsY7H— Uttam Kashyap (@uuttamk) October 28, 2022
उत्तम कश्यम ने लिखा, ‘बेंगलुरु में ऑटो मालिक राजेश से मिलिए, इन्होंने अपने यात्रियों के लिए सैनिटाइजर, बैंडेड, बिस्कुट, पानी के बोतलें, कुछ कॉफी बाइट चॉकलेट रखे हैं। राजेश ने मुझसे कहा कि ग्राहम मेरे लिए सबकुछ है। राजेश को प्रणाम.. उन्होंने अपने व्यवहार से मेरा दिन बना दिया।’
बता दें कि उत्तम कश्यम ने इसे 28 अक्टूबर को पोस्ट किया था। खबर लिखे जाने तक इसको 1300 से करीब लाइक मिल चुके हैं। लोग लगातार रि-ट्वीट करके तारीफ कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ