उत्तराखंड में ऋषिकेश हरिद्वार के घाटों पर आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों लोगों ने गंगा स्नान किया, जबकि यूपी के बिजनौर, मुजफ्फरनगर ,गढ़ मुक्तेश्वर से लेकर बदायूं कछला घाट तक गंगा किनारे लगे मेलो में लाखों लोगों पहुंचे और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और अपने पितरों के लिए दीपदान किया।
हरिद्वार और ऋषिकेश में आज तकरीबन पच्चीस लाख श्रद्धालु पहुंचे हर तरफ भारी भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी और ऐसा लग रहा था कि सारा ग्रामीण भारत गंगा किनारे सिमट गया हो। हरिद्वार में करीब पांच किमी लंबा घाट है और साथ ही नया बना चंडी घाट भी है इन सभी घाटों पर तिल भर भी जगह सुबह तड़के से दिखाई नहीं दे रही थी।
यूपी में बिजनौर के विदुर घाट पर लाखो श्रद्धालु वहां लगे मेले में पहुंचे ये सिलसिला पिछले चार दिनो से चल रहा है, किसान तबके के लोगों ने परिवार सहित गंगा स्नान करने की परंपरा हर साल की तरह निभाई।
बिजनौर जिले में ही गंगा सखी राम गंगा के भूतपुरी घाट, झाड़पुरा और कालागढ़ बैराज के पास हजारों लोगों ने स्नान किया। बिजनौर में गंगा मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।
गढ़ मुक्तेश्वर में तकरीबन पंद्रह लाख लोगों ने आज गंगा स्नान किया। यहां परशुराम द्वारा स्थापित शिव मंदिर में भी माथा टेकने वालों की भीड़ देखी गई। भगवान विष्णु के मत्स्यावतार का भी आज ही के दिन अवतार हुआ था, इसलिए ये माह भगवान विष्णु के प्रति समर्पित रहता है।
बदायूं जिले में कछला गंगा घाट पर लाखों लोग गंगा मेले में पहुंचे और उन्होंने गंगा स्नान भी किया और अपने पितरों के लिए पूजन कर उनके सम्मान में दीपदान किया। माना जा रहा है अगली सुबह तक गंगा स्नान का सिलसिला अभी चलेगा और यहां लगे मेलों का रंग अभी अगले तीन दिनों तक और कायम रहेगा।
टिप्पणियाँ