जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में सीबीआई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तत्कालीन असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और सीआरपीएफ के एक कॉन्सटेबल सहित निजी कंपनी के प्रिंटिंग प्रेस के पैकिंग प्रभारी और करनाल के एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। बता दें कि सीबीआई अब तक इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो कॉन्सटेबल, एक सीआरपीएफ का अधिकारी, एक सीआरपीएफ का पूर्व कॉन्सटेबल, एक बीएसएफ का कमांडर और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का एएसआई शामिल है।
गौरतलब है कि जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई अशोक कुमार, सीआरपीएफ के कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और दो निजी व्यक्तियों-प्रदीप कुमार और बजिंदर सिंह के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार प्रदीप उस प्रिंटिंग प्रेस में पैकिंग प्रभारी था जहां कागजात छप रहे थे। साथ ही यह भी पता चला है कि कुछ अभ्यर्थियों ने कागजात की एडवांस कॉपी प्राप्त करने के लिए कथित तौर पर 20-30 लाख रुपये का भुगतान किया था। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि प्रिंटिंग प्रेस के पैकिंग इंचार्ज ने कथित तौर पर जेकेपीएसआई परीक्षा के प्रश्न पत्र को चुरा लिया था, जबकि उसे पैक किया जा रहा था और लीक हुए प्रश्न पत्र को एक आरोपी को बेच दिया गया, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया गया।
टिप्पणियाँ