हरिद्वार में अपने दान पुण्य और सेवा कार्यों से चर्चा में रहने वाले सूरत के हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया ने गंगा तीर्थ स्थल में पहुंचकर, मां गंगा का सत्कार किया और देव भूमि की आराधना की। गोविंद भाई अपने कंपनी के कर्मचारियों को अपना परिवार मानते रहे हैं, और अपने ‘एक हजार परिजनों’ को साथ लेकर वे गंगा नगरी पहुंचे।
गोविंद ढोलकिया जिन्हें गोविंद काका भी लोग प्यार से बुलाते हैं, अपने परिजनों के साथ स्पेशल ट्रेन से सूरत से हरिद्वार पहुंचे और स्वर्गाश्रम में दो हफ्ते के प्रवास पर यहां रुके, अपने प्रवास में ढोलकिया ने हरिद्वार और ऋषिकेश के पांच घाटों की सफाई की, योग किया और गीता का पाठ भी किया।
उन्होंने पतंजली योग केंद्र और स्वामी चिदानंद जी की गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। हर कर्मचारी के परिवार के साथ आत्मीय और अभिभावक के रिश्ते रखने वाले गोविंद काका ने गंगा और देवभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा भाव को प्रकट किया।
कारोबारी गोविंद ढोलकिया ने बताया कि वो हर साल दिवाली के बाद गंगा नगरी आते हैं, वहीं इस बार वह अपनी कंपनी के परिवार के साथ आए हैं, उन्होंने कहा कि हम यहां गीता पाठ करते हैं, और देव भूमि के प्रति धार्मिक आस्था से रूबरू होते हैं। हम यहां एक दिन में अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी बात करते हैं। ये छुट्टी भी है, अध्यात्म दर्शन और काम भी है, सच जानिए हमें उत्तराखंड आने से मन की शांति मिलती है, गंगा स्नान घाट सेवा का अलौकिक आनंद है।
बतादें ढोलकिया की 1.8 मिलियन डॉलर की टर्न ओवर वाली राम कृष्ण एक्सपोर्ट्स कंपनी है, एक बार वे अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस पर कारें गिफ्ट करने की वजह से चर्चा में आए थे। इस बार वे 22 अक्टूबर को सूरत से यहां आए थे।
टिप्पणियाँ