झारखंड के रामगढ़ जिले में एक शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। हिंदुओं ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि जल्दी से दोषियों को पकड़ा जाए, नहीं तो क्षेत्र का सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है।
एक बार फिर से रामगढ़ जिले से हिंदुओं की आस्था पर प्रहार करने वाली खबर आई है। यहां एक शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रसत कर दिया है। मामला गोला प्रखंड की बेटुलकलां पंचायत स्थित बंदरचुआ गांव का है। एक ग्रामीण ने बताया कि कुछ महीने पहले पहाड़ के ऊपर मंदिर के बगल में कुछ मुसलमान हर शुक्रवार को नमाज पढ़ने जाया करते थे। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आपत्ति की। इसके बाद उन लोगों ने वहां नमाज पढ़ना बंद कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों को आशंका है कि इस तोड़फोड़ के पीछे उन्हीं में से कुछ लोग हो सकते हैं।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब हर सोमवार की भांति 7 नवंबर को भी स्थानीय ग्रामीण पहाड़ पर बने शिव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे। वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि शिवलिंग के ऊपर के भाग को तोड़ दिया गया है। शिवलिंग का टूटा हुआ भाग भी वहीं पड़ा हुआ था और जिस पत्थर से शिवलिंग को तोड़ा गया था वह पत्थर भी वहीं पर मौजूद था। इस घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और स्थानीय पुलिस—प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद जब ग्रामीण आवेदन देने के लिए गोला थाना पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें ही डांट दिया और मामले को बढ़ा—चढ़ा कर बताने की बात कही। पुलिस की ओर से कहा गया कि बजरंग दल वाले ही दंगा कराना चाहते हैं। इन बातों से अब आप अंदाजा लगा सकते हैं झारखंड में पुलिस इस तरह के मामलों पर कितनी गंभीर रहती होगी।
हालांकि ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर पुलिस ने आवेदन ले लिया गया, लेकिन लेकिन उस वक्त मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके कुछ देर के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच करने की बात कहकर शिवलिंग के टुकड़े को ले गई।
इस घटना को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि हिंदुओं की आस्था को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और इस क्षेत्र में ऐसी घटनाएं निरंतर देखने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में रामगढ़ के छठ घाटों को अपवित्र करने का मामला सामने आया था, लेकिन पुलिस ने शिकायत करने वालों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने झारखंड पुलिस से कहा कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर सख्ती से कार्रवाई करें और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करें, ताकि सामाज में सौहार्द बना रहे।
रामगढ़ के गोला प्रखंड के बेटुल कलां पंचायत के बड़ा सयाल में बने शिव मंदिर के शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
अभी रामगढ़ में छठ घाटों को अपवित्र करने का मामला सामने आया था, जहां शिकायतकर्ताओं के ऊपर ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
विगत कुछ दिनों में रामगढ़ में pic.twitter.com/GFPIOfuaDL— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 7, 2022
एक ग्रामीण महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंदिर का निर्माण लगभग 12 वर्ष पूर्व हुआ था। उनका यह भी कहना है कि शिवलिंग को गांव के आसपास रहने वाले असामाजिक तत्वों ने तोड़ा है। उन्होंने प्रशासन से जल्दी से जल्दी इस मामले पर गंभीरता दिखाने की मांग की है, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।
गोला थाना प्रभारी सिद्धांत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही दोषियों को पकड़ने के लिए खोजबीन की जा रही है।
हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि शिवलिंग को किसने क्षतिग्रस्त किया, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि झारखंड में जिस तरह से तुष्टीकरण की राजनीति चल रही है यह उसी का परिणाम है।
दस वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि झारखंड।
टिप्पणियाँ