जम्मू-कश्मीर स्थित बांदीपोरा में आईईडी विस्फोट मामले में पुलिस ने दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास दो अन्य आईईडी भी बरामद की गई हैं। इस सबंध में एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार बांदीपोरा के केनुसा में आईईडी विस्फोट मामले में पुलिस ने दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान इरशाद गनी उर्फ शाहिद और वसीम राजा है। उनके पास से डेटोनेटर के साथ दो रिमोट कंट्रोल आईडी भी बरामद की गई हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी बांदीपोरा में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों ने हाईब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक हाजिन के चक चंदरगीर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए बांदीपोरा पुलिस, 45 बटालियन सीआरपीएफ और सेना की 13 आरआर के जवानों ने इलाके में संयुक्त नाका लगाया। वाहनों की तलाशी के दौरान संदिग्ध नाका देखकर पहचान छिपाकर मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक हथगोला और 3 एके 47 के कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकी ने अपनी पहचान मेहराजुद्दीन राथर उर्फ अबू हंजाला पुत्र मंजूर अहमद राथर निवासी एसके बाल हाजिन के तौर पर बताई। प्रारंभिक जांच के दौरान उसने खुलासा किया कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है और एक साल से पाकिस्तान में बैठे हैंडलर बाबर भाई के निर्देश पर काम कर रहा है। उसे बांदीपोरा में आतंक को जिंदा करने का काम सौंपा गया था, खासकर हाजिन क्षेत्र में।
बारामूला में भी धरे गए दो हाइब्रिड आतंकी
बारामूला स्थित सोपोर में पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ दो सक्रिय हाइब्रिड आतंकियों को बीते दिनों पकड़ा है। पुलिस के अनुसार चार नवंबर की शाम को शाह फैसल मार्केट सोपोर में पुलिस ने सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों के साथ मिलकर एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान बस स्टैंड सोपोर से शाह फैसल मार्केट की ओर आने वाले एक व्यक्ति के हाथ में एक बैग था और उसकी संदिग्ध हरकत को देखते हुए उसे रुकने के लिए कहा गया लेकिन उसने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। उक्त बैग की तलाशी लेने पर उसमें से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, कुछ पिस्तौल राउंड और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया।
टिप्पणियाँ