एलन मस्क ट्विटर को लेकर इन दिनों हर रोज कुछ न कुछ नया एलान कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने ट्विटर अकाउंट्स के सस्पेंड को लेकर बड़ी घोषणा की है। एलन मस्क ने कहा है कि पहचान बदलने वाले सभी अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके लिए आगे कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी।
एलन मस्क ने कहा कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उस पर लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है। अगर ऐसा नहीं लिखा है और वह किसी और का नाम या फोटो का उपयोग कर रहे हैं तो ऐसे अकाउंट सस्पेंड कर दिए जाएंगे। उन्होंने एक ट्वीट में यह भी कहा कि किसी भी तरह के नाम में बदलाव करने से आप अपना वेरिफाइड अकाउंट का नुकसान कर सकते हैं।
एलन मस्क ने ट्वीट करके साफ कहा है कि पहले हमने अकाउंट सस्पेंड से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब हम व्यापक स्तर पर सत्यापन शुरू कर रहे हैं। ऐसे में कोई चेतावनी जारी नहीं होगी। बता दें कि ट्विटर ने इससे पहले iPhone यूजर्स के लिए iOS एप को अपडेट किया था। इसमें नया 7.99 डॉलर प्रति माह ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
टिप्पणियाँ