असम के सिलचर शहर में 43 वर्षीय मौलवी द्वारा 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने कनकपुर इलाके में 29 अक्टूबर को मौलवी जैनुल हक लश्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बच्ची को आरोपी मौलवी जैनुल हक लश्कर के पास मजहबी अध्ययन के लिए भेजा गया था, जहां आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के अगले दिन बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद मामला सामने आया। पीड़ित बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।
पीड़िता की मां ने बताया, ‘हमने अपनी बेटी को मजहबी अध्ययन के लिए मौलवी जैनुल हक के पास भेजा था। उस दिन हमने उसे बहुत बुरी हालत में देखा और उसने हमें बताया कि मौलवी ने उसके साथ गलत काम किया है और उसे धमकी भी दी है कि वह इस बात को किसी को न बताए।’ फिलहाल घटना के बाद से पीड़िता की मां भी सदमे में है।
पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मौलवी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौलवी जैनुल हक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 447, 376 एबी और 354 के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है।
टिप्पणियाँ