हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के जवाहर पार्क में विजय संकल्प रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा। अमृतकाल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है। मुझे खशी है कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा, यहां की माताएं-बहनें इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं।
हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं। फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है। देश में 50 साल कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देकर सरकार बनाती रही। कांग्रेस की सच्चाई यह है की 2012 में जिस घोषणापत्र में चुनाव जीते, 2012-17 तक एक काम नहीं हुआ। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है। कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है,अब राज पाट के दिन गए, इस देश में जन सेवको का शासन है,हिमाचल में भी जनसेवको की बीजेपी सरकार फिर से जनता चुनेगी ऐसा मुझे विश्वास है।
सोलन के टमाटर और मशरूम
पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सोलन वासियों का दिल जीत लिया और कहा कि सोलन की पहचान टमाटर से थी और अब यहां के मशरूम भी देश दुनियां में मशहूर हो गया है, उन्होंने कहा यहां के लोगो पर माता शूलिनी देवी की असीम कृपा है।
पीएम मोदी की हिमाचल में आज दो बड़ी जनसभाओं से बीजेपी ने एक बार फिर अपने अभियान को कांग्रेस से कही आगे कर लिया। ऐसा आज एक बार फिर से लगा कि हिमाचल में बीजेपी का चेहरा कोई और नहीं प्रधानमंत्री मोदी ही है। जन सभाओं में बुजुर्ग, महिलाएं और युवा पीएम मोदी के भाषण से प्रभावित नजर आए। पीएम मोदी ने भी पिछले सात साल की केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर वोटर्स को ये सोचने को मजबूर सा कर दिया कि कांग्रेस ने क्या किया और बीजेपी ने क्या किया?
टिप्पणियाँ