राज्य विधान सभा चुनाव से पहले अपने अपने प्रचार अभियान पर निकलने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक, अपने देव देवियों का आशीर्वाद लेना नही भूल रहे, देव भूमि माने जाते हिमाचल के मंदिरो में राजनेताओं की भीड़ उमड़ रही है। अपनी अपनी मनोकामनाओं को लेकर आने वाले राजनेता देव देवियों का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है।
ज्वालामुखी जिन्हे मां ज्वाला जी भी कहते है यहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकर माथा टेका और मां का पूजन किया है।
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी भी ज्वाला माता के दर्शन करने आ चुकी है। इस राह से गुजरने वाले सभी पार्टियों के नेता अथवा प्रत्याशी माता के दर्शन कर ही आगे बढ़ते है। चिंतपूर्णी, कांगड़ा जी के मंदिरो में भी राजनेताओं की भीड़ है।
पिछले दिनों कुल्लू में दशहरे के अवसर पर पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेता देव डोलियों से आशीर्वाद लेने यहां पहुंचे थे। मंडी क्षेत्र में पीएम मोदी की भूतनाथ मंदिर में भी आस्था रही है यही वजह है कि बीजेपी नेता यहां बड़ी संख्या में अपना शीश निवाने पहुंच रहे है।
उत्तराखंड और हिमाचल के रक्षक माने जाते महासू देवता के यहां भी राजनेता आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है। सोलन में माता शूलिनी देवी में भी राजनेताओं का आना जाना लगा हुआ है। धर्म के प्रति आस्था और विश्वास हिमाचल के राजनेताओं में हमेशा से रहा है और इस चुनाव में देव देवियों के प्रति कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है।
हिमाचल में हर चोटी पर देवी मंदिर है अपने प्रचार के दौरान हर प्रत्याशी किसी न किसी मंदिर में सुबह माथा टेक कर ही अपने प्रचार दिन की शुरुआत करता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी सुबह घर से निकलने से पहले किसी न किसी देवी मंदिर में जाकर माथा टेकना नही भूलते।कांग्रेस के नेता भी पहले की अपेक्षा अब मंदिरो की तरफ ज्यादा रुख कर रहे है।
टिप्पणियाँ