आतंकी लखबीर ने ली हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी के मर्डर की जिम्मेवारी

आतंकी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- सबकी बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह न समझें कि वह बच जाएंगे। यह तो अभी शुरूआत है।

Published by
राकेश सैन

शुक्रवार को अमृतसर में शिवसेना टकसाली के अध्यक्ष सुधीर सूरी की हत्या कनाडा बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर लंडा हरीके ने ली है। लखबीर के नाम से सोशल मीडिया पोस्ट डाली गई है। जिसमें कहा गया कि सूरी का कत्ल हमारे भाईयों ने किया है। बाकी जो भी कौम या किसी भी धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं, वह भी तैयारी रखें। सबकी बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह न समझें कि वह बच जाएंगे। यह तो अभी शुरूआत है। हालांकि यह पोस्ट आतंकी लखबीर की ही है, इसको लेकर पंजाब पुलिस जांच कर रही है।

दूसरी ओर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर ध्यान ना दें, कई चेहरे सामने आ रहे हैं, जो इस मौत की जिम्मेदारी ले रहे हैं। जो भी झूठे दावे कर अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

Share
Leave a Comment