सीबी गंज थाने में हिस्ट्रीशीटर सूची में दर्ज मुश्ताक का शव नाले में पड़ा मिला है। मृतक पिछले तीन दिन से लापता था और पुलिस उसकी खोज में जुटी हुई थी। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर में चोट के निशान है, शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
मृतक हिस्ट्रीशीटर मुश्ताक की उम्र पच्चास साल की बताई गई है उसने तीन निकाह किए हुए थे, जिसमे पहली बीवी रुखसाना से आठ बच्चे, रुखसाना की बहन इमराना जोकि दूसरी बीवी है उससे सात बच्चे और तीसरी बीवी जोकि हजियापुर की है उसका नाम भी रुखसाना है उससे दो बच्चे यानि कुल सत्रह बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया और तीन औरते बेवा हो गई। लाश के मिलने के वक्त तीनो पत्नियां और बच्चे वहां रोते बिलखते नजर आए।
क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक श्वेता यादव ने बताया कि मुश्ताक के खिलाफ गंभीर अपराधिक मुकदम्मे दर्ज थे। बारादरी थाने में उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीट है। प्रथम दृष्टि में उसकी हत्या की गई प्रतीत हो रही है। उसके शव का पीएम करवा कर उसकी मौत के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ