दो दिन पहले हिमाचल विधान सभा चुनाव में अपना वोट डालने वाले देश के प्रथम वोटर श्याम सरन नेगी का निधन हो गया है। हिमाचल शासन ने उनका राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठि करने का फैसला लिया है।
साल 1917 में जन्मे श्याम सरन नेगी ने 1951 से लगातार अपने मत का प्रयोग किया था और उन्हे देश के निर्वाचन आयोग ने भारत के प्रथम वोटर के रूप में सम्मानित किया था। दो दिन पूर्व ही निर्वाचन आयोग की विशेष टीम ने उनके घर जाकर लाल कारपेट बिछाकर उनका वोट डलवाया था उन्हे विशेष रूप से डाक मत के जरिए अपना वोट देने की सुविधा दी गई थी। उनके वोट देने पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी।
बीती रात अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और कुछ ही पलों में वे स्वर्ग सिधार गए। उनके निधन पर मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने दुख प्रकट किया है। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और उनके सहयोगी आयुक्तों ने भी श्याम सरन नेगी के निधन पर शोक प्रकट किया है।
हिमाचल शासन ने श्याम सरन नेगी की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठि किए जाने का भी फैसला लिया है इस बारे में किन्नौर के जिला अधिकारी को दिशा निर्देश दे दिए गए है।
टिप्पणियाँ