अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग में मामले में देर रात गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने अब्बास अंसारी को पूछताछ के लिए बुलाया था. देर रात तक पूछताछ करने के बाद अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब्बास अंसारी से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई. ईडी ने अब्बास अंसारी के खिलाफ कुछ दिन पहले लुक आउट नोटिस जारी किया था.
जानकारी के अनुसार, ईडी ने अब्बास अंसारी को प्रयागराज जनपद में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया. अब्बास अंसारी से दो चरणों में पूछताछ हुई. यह पूछताछ करीब 9 घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि अब्बास अंसारी ईडी के अधिकारियों की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देने में असफल रहे. इसके बाद अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी ने मऊ जनपद में एक जनसभा में कहा था कि ” जिस दिन लखनऊ से आ रहा था उस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया से मिला और लंबी बातचीत हुई. मैं उनसे कह कर आया हूं कि सरकार बन जाने के बाद छह महीने तक ट्रांसफर पोस्टिंग रोके रहिएगा. जो है, वह यहीं रहेगा, जिस जिसके साथ जो जो किया है, उसका हिसाब-किताब यहां देना पड़ेगा. सपा सरकार बनने पर अधिकारियों से अच्छी तरह से निपटा जाएगा. गत अगस्त में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया था.अब्बास अंसारी लगातार न्यायालय से गैरहाजिर चल रहा था.
टिप्पणियाँ