पाकिस्तान की एक हीरोइन है जो भारत से इतना चिढ़ती है कि आएदिन ट्विटर पर भारत विरोधी जहर उगलती है, भारत के लिए भ्रामक बातें करती है और बेसिरपैर के ट्वीट करती है। इस हीरोइन ने कल एक ट्वीट करके अपना दिमागी दिवालियापन दिखाया है। इसने लिखा है कि अगर जिम्बाब्वे ने भारत को अगला मैच हरा दिया तो वह जिम्बाब्वे के लड़के शादी कर लेगी। उसके इस ट्वीट पर लोगों ने तरह तरह से प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान की यह हीरोइन है सहर शिनवारी। अपने बेतुके ट्वीट्स के लिए कुख्यात इस युवती को शायद खुद को विवादों में घिरा देखना पसंद है। इसके लिए वह अपने यहां खासी चर्चा में बनी रहती है। यही वह हीरोइन है जो भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पिछले क्रिकेट मैच में लगातार दुआएं करती रही थी कि भारत इस मैच में हार जाए। वह बोल रही थी कि इस मैच में इतनी बारिश हो कि भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुल जाएं। लेकिन उसकी एक भी दुआ परवान नहीं चढ़ी। भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बता दें कि बांग्लादेश की उस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खटाई में पड़ गई हैं।
अब इसी सहर ने एक और ट्वीट किया है। यह ट्वीट आगामी भारत-जिम्बाब्वे मैच को लेकर किया गया है। इस बार भी उसने दिखाया है कि उसके दिमाग में असल में भरा क्या है। सहर लिखती है, ‘अगर जिम्बाब्वे की टीम किसी तरह अगले मैच में भारत को हरा दे तो मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी कर लूंगी’।
सहर के उक्त ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है। कई प्रतिक्रियाएं तो बहुत दिलचस्प हैं। जैसे, एक यूजर श्याम मीरा सिंह ने लिखा है, ‘मैं जिम्बाब्वे से हूं’। तो एक अन्य ने लिखा है, ‘बीबी, कोई जिम्बाब्वे वाला भी तुमसे शादी करना भी चाहता है क्या?’ तो एक यूजर लिखता है, ‘दीदी को उम्रभर शादी न करने की इच्छा है’।
भारत के विरुद्ध अक्सर ट्वीट करने वाली इस पाकिस्तानी हीरोइन ने पहले एक ट्वीट में लिखा था कि ‘अगर भारत बिना बेइमानी किए इस मैच में जीतता तो मैं अपना नाम बदलकर नरेंद्र मोदी रख सकती थी’। इतना ही नहीं, सहर ने इसके साथ ही बीसीसीआई को ‘बेइमान’ का तमगा भी दे दिया। उसने लिखा ‘बीसीसीआई का बर्ताव कुछ ऐसा है कि अगर आप हमें जीतने नहीं दोगे तो मैं बैट-बॉल दोनों ले लूंगा और आपको कभी खेलने नहीं दूंगा’।
सहर ही है जिसने बांग्लादेश और भारत के बीच हुए मैच को ‘फिक्स’ बताया था। उसने लिखा था, ‘यह मैच फिक्स था’। मैचपड़ने पर वह लिखती है, ‘या अल्लाह, इस बारिश को आज इतना बरसा कि इंडिया के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बारिश में धुल जाए’।
दरअसल अब पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर बची है। इसलिए शायद सहर अपना आपा खो चुकी है। पाकिस्तान अगर आज दक्षिण अफ्रीका से मैच जीता और अगले मैच में भारत जिम्बाब्वे से हारा तथा नीदरलैंड के विरुद्ध होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका हार गया तब कहीं शायद पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगा सकता है। पर ये बहुत दूर की कौड़ी है, इसलिए सहर जैसे जाने कितने ही पाकिस्तानी मायूसी के धुंधलके में बैठे कभी अपनी टीम को कोस रहे हैं तो कभी भारत के अपने मैच हारने की दुआएं मांग रहे हैं जो पहले की तरह कभी कबूल नहीं होंगी।
टिप्पणियाँ