पंजाब के कुख्यात डॉन लॉरेंस बिश्नोई के नाम से उनके गुर्गे उत्तराखंड के ज्वैलर्स के यहां फोन पर धमकी दे रहे हैं और रुपयो की डिमांड कर रहे हैं। हल्द्वानी के एक सर्राफा व्यापारी की कार पर बीती रात हमला भी हुआ है, जिसके बाद पुलिस हरकत में है।
लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है और उस पर पंजाब के पॉप गायक मूसा की हत्या करवाने का भी आरोप है। बिश्नोई के गुर्गे इन दिनों सेटेलाइट फोन से और विदेशों के नंबर से उधमसिंहनगर जिले में काशीपुर शहर के तीन बड़े ज्वैलर्स को फोन पर रंगदारी की मांग कर चुके हैं। पुलिस अभी इस मामले की छान बीन कर ही रही थी कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के नामी कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक राजीव वर्मा की कार पर बाइक सवार ने गोली चला दी। ये घटना राजीव वर्मा के घर के पास हुई। उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद शहर में नाकेबंदी की गई। पुलिस के पीछा करने के दौरान आरोपी बाइक छोड़ कर भाग निकले।
ज्वैलर्स राजीव वर्मा के मुताबिक उनके पास एक हफ्ता पहले इंग्लैंड के किसी नंबर से रंगदारी के लिए कॉल आया था कॉल करने वाला अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बता रहा था, जिसकी खबर पुलिस को भी दी गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस के ऊपर 25 गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर मकोका भी लगाया हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि बिश्नोई गैंग का पूरे भारत में एक सिंडीकेट चलता है। उसके गुर्गे देश ही नहीं, दुनिया भर में फैले हुए हैं। इस गैंग की उत्तराखंड में यदि दस्तक हुई है तो ये राज्य पुलिस के लिए चुनौती बनने वाली है।
डीआईजी कुमायूं डॉ निलेश भरणे ने बताया कि इस घटना के बाद उधमसिंहनगर और नैनीताल पुलिस की एसटीएफ मिलकर जांच पड़ताल कर रही है। हम ये जानने की कोशिश में है कि हकीकत क्या है ?
करीब पंद्रह साल पहले भी कुमाऊं क्षेत्र में प्रकाश पांडेय उर्फ बंटी उर्फ पीपी के नाम से रंगदारी वसूलने वाला गैंग सक्रिय था, बाद में पीपी को इंटरपोल की मदद पुलिस ने विदेश से गिरफ्तार कर लिया था और आजकल वो जेल में है।
टिप्पणियाँ