भारत पाकिस्तान सीमा पर किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज बुधवार को तोपखाने के धमाकों से गूंज उठी। अवसर था बीएसएफ की 51वीं अंतर सीमान्त सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का।
जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज पर सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित देश के प्रतिष्ठित एवं अपनी विशेष पहचान बना चुके अंतर सीमान्त सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का बुधवार को विधिवत शुभारम्भ हुआ। सीमा सुरक्षा बल के आईजी डेविड लॉरिन सांगा ने प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया। किसी भी विशेष बल द्वारा आयोजित देश में अपनी तरह का यह एक विशेष आयोजन है। प्रतियोगिता की शुरुआत की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण किशनगढ़ क्षेत्र सीमा सुरक्षा बल के तोपखाने के धमाकों से गूंज उठा। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर असीम व्यास, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, लोकेश कुमार, समादेष्टा, क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल एवं संजय चौहान, समादेष्टा, भी अन्य अधिकारीगणों व प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों के साथ मौजूद रहे।
गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता, कोविड 19 महामारी के कारण दो वर्ष के के अंतराल पर हो रही है, जिसकी अपनी एक विशेष अहमियत है। उद्घाटन के दौरान अपने सम्बोधन में बीएसएफ के महानिरीक्षक ने इस विशेष प्रतियोगिता की अहमियत के बारे में बताया, जिसके माध्यम से जवानों को एक बेहतरीन अवसर व माध्यम मिलता है। अपने युद्धकौशल में निपुणता हासिल करने में और साथ ही सभी प्रतिभागियों को सम्पूर्ण समर्पण की भावना से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
महानिरीक्षक ने युद्ध के दौरान, सीमा सुरक्षा बल के सपोर्ट वेपन एवं तोपखाने के महत्व को बताया और साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं प्रतियोगिता के आगाज़ की विधिवत आधिकारिक घोषणा की।
टिप्पणियाँ