मोरबी पुल हादसे में गुजरात पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ओरेवा कंपनी के मैनेजर, टिकट क्लर्क, पुल के मरम्मत करने वाला ठेकेदार शामिल हैं। राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ IPC की धारा 114, 304, 308 के तहत कार्रवाई की गई है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे। वह मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात भी करेंगे। सोमवार को गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी एक बयान में बताया गया कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद अस्पताल में घायलों की कुशलता का हाल समाचार लेंगे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना भी जताएंगे।
जताई गहरी संवेदना
सोमवार को नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित एक सादा समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी पुल हादसा को लेकर कहा कि वे भले एकता नगर में हैं, लेकिन उनका मन अभी मोरबी में हैं। रुंधे गले से प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका हृदय दर्द से भरा है तो दूसरी ओर कर्म और कर्तव्य पथ पर वे हैं, अभी वे उनके बीच हैं, लेकिन करुणा से भरा उनका मन पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर हमसभी दुख की इस घड़ी में एक होकर अपने फर्ज पथ पर रहते हुए हादसे के लिए शोक प्रकट करते हैं।
141 लोगों की मौत
रविवार को मोरबी में मच्छू नदी पर बना केबिल पुल के अचानक टूट जाने से चार सौ से अधिक लोग नदी में गिर गए थे। इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत की खबर है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4 लाख और केन्द्र सरकार की ओर से दो लाख रुपये सहित कुल छह लाख रुपये और घायलों को भी सहायता राशि देने की घोषणा की जा चुकी है।
टिप्पणियाँ