पंजाब में चले आतंकवाद के दौर के दौरान 1981 में भारतीय जहाज का अपहरण करने वाले खालिस्तान आतंकी रविंद्र सिंह पिंका की फोटो अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ वायरल हो रही है। ऐसे में राज्य में तरह-तरह की चर्चाओं ने जन्म लेना शुरू कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि मुलाकात हुई और न जाने क्या बात हुई।
फिलहाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति ने अपने ट्विटर हैण्डल से इस वीडियो को हटा दिया है और इस विषय पर खामोशी धारण कर ली है। जत्थेदार हरप्रीत सिंह साका पंजा साहिब के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए हुए हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ कुछ लोगों को गुरुद्वारा साहिब के बाहर आते दिखाया गया।
इन लोगों में पूर्व आतंकवादी रविन्द्र सिंह पिंका की भी फोटो शामिल है जिसने 1981 में श्रीनगर नागरिक हवाई अड्डे से आईसी – 405 का अपहरण कर लिया और उसे लाहौर ले गया। पिंका इसके बाद पाकिस्तान में ही शरण लिए हुए है और वहां की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत विरोधी ब्यान देता रहा है। केवल मुलाकात ही हुई या कोई बात भी हुई, इसका खुलासा जत्थेदार के भारत लौटने पर ही होना सम्भव है।
टिप्पणियाँ