भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने पिछले महीने 2 करोड़ से अधिक रुपये केवल फेसबुक प्रचार पर खर्च किए हैं और इसमें से अकेले 69 प्रतिशत गुजरात के लिए खर्च किए गए हैं।
अमित मालवीय ने पंजाब के सरकारी पेज के हवाले से यह दावा किया है। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर से 27 अक्टूबर के बीच पंजाब सरकार की ओर से 2.27 करोड़ रुपये फेसबुक प्रचार पर खर्च किये गये हैं। इसमें से 1.58 करोड़ लगभग 69 प्रतिशत गुजरात को लक्षित कर खर्च किया गया है।
In the last one month AAP run Punjab Govt has spent 2.27 crore on Facebook advertisements, of which a staggering 1.58 crore, almost 69%, is targeted at Gujarat! Why are people of Punjab being made to pay for Kejriwal’s Gujarat campaign?
This is brazen misuse of public funds… pic.twitter.com/dKM8pcA0cH
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 30, 2022
मालवीय ने पूछा है कि पंजाब का गुजरात में केजरीवाल के अभियान का खर्च पंजाब की जनता क्यों उठा रही है। यह सरकारी धन का दुरुपयोग का मामला है।
टिप्पणियाँ