असम के उदालगुरी जिले की माजबाट थाने की पुलिस ने असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके के वनक्षेत्र से रविवार को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक, जिले के असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके के वनक्षेत्र में जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए तीन एके-47 राइफल, छह मैगजीन और 620 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। माजबाट के एक नंबर शिकारीगंगा इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार तड़के तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान यह बरामदगी हुई है।
यह अभियान माजबाट पुलिस थाना प्रभारी राजीव गोहाईं, लालपानी पुलिस चौकी एसआई कैलाश चंद्र नाथ और माजबाट एपीआरजी टीम के नेतृत्व में चलाया गया था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि हथियार को किसने छुपाया था।
टिप्पणियाँ