यूपी एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकी अलीनूर की पत्नी को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, फिर उसे जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि अलीनूर बांग्लादेशी नागरिक है और उसका भारत विरोधी संगठन गजवा-ए- हिंद के साथ कनेक्शन था।
एटीएस ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में रानीपुर हरिद्वार क्षेत्र से अलीनूर को गिरफ्तार किया था, जो कि बांग्लादेशी था और उसका भारत विरोधी संगठन गजवा-ए-हिंद के साथ संबंध होने के सबूत मिले थे। अलीनूर के साथ सहारनपुर निवासी कामिल को भी एटीएस ने पकड़ा था।
एटीएस की सूचना पर अब हरिद्वार पुलिस की खुफिया टीम ने अलीनूर की पत्नी और तीन बच्चों को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद महिला को बच्चों सहित जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भारत में अवैध रूप से रह रहे इस बांग्लादेशी परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया है कि पति अलीनूर उर्फ जावाद और बच्चों के साथ साल 2021 में बांग्लादेश से अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया था। पश्चिम बंगाल के खुलना, कूच बिहार होते हुए असम पहुंचे थे। यहां लगभग छह महीने किराए के मकान में रहने के बाद हरिद्वार पहुंच गए। तब से अब तक ग्राम दादूपुर में किराए के मकान में रहते चले आ रहे थे। अली के बारे में महिला ने बताया कि वो दर्जी का काम करते थे और मदरसे में पढ़ाने जाते थे।
महिला यहां कूड़ा बीनने का काम कर रही थी। पुलिस आरोपी महिला का नाम भी बताने से कतरा रही है। पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है क्योंकि सवाल उसपर भी उठ रहे हैं कि बीस दिन पहले अलीनूर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस क्यों सोई रही ? जबकि ये मालूम हो चुका था कि बांग्लादेशी परिवार यहां अवैध रूप से रह रहा है।
टिप्पणियाँ