उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जिला प्रशासन ने खनन माफिया रईस के घर और अन्य संपत्तियों को कुर्क कर दिया है। रईस और उसके साथियों पर अवैध खनन रोकने गए एसडीएम और खनन अधिकारी पर हमला करने का आरोप है।
जेल में बंद ठाकुरद्वारा के खनन माफिया रईस और उसके साथियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रईस के घर सहित कृषि भूमि, ट्रैक्टर, ट्रक आदि करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। रईस और उसके साथियों पर गैंगस्टर लगाई जा चुकी है। इन पर प्रशासनिक टीम पर हमला कर बालू भरे डंपर छुड़ा कर ले जाने के आरोप है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में अवैध खनन की सूचनाएं मिलने पर एसएसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान फटकार लगाई थी। उसके बाद पुलिस हरकत में आई। एसडीएम आईएएस अजय गौतम, सीओ अपेक्षा निम्बाडिया ने भारी पुलिस फोर्स के साथ फौलादपुर गांव में जाकर कुर्की की कार्रवाई की।
रईस का एक और साथी 50 हजार के इनामी जफर पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है। जिसके साथ पुलिस की उत्तराखंड में मुठभेड़ हुई थी और एक निर्दोष महिला की मौत हुई थी।
टिप्पणियाँ