जयपुर में सांगानेर सदर थाना इलाके के शीतला माता मंदिर परिसर में एक कट्टे में दस किलो मांस मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया। वहीं, पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर मांस के कट्टे को जब्त किया है। इस संबंध में ग्रामीण की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर रिको एरिया में रहने वाले ग्रामीण लालूलाल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि रिको एरिया में शीतला माता का मंदिर है। शनिवार सुबह मंदिर की सीढ़ियों के पास मांस से भरे छोटे कट्टा पड़े मिले। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों ने कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें मांस भरा मिला, जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर के पास इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर लोगों को शांत करवाया। पुलिस ने मौके पर जांच कर सबूत जुटाए। मंदिर परिसर की सीढ़ियों के पास मिले मांस के कट्टे को जब्त कर लिया गया है। कट्टे में मिले मांस का वजन करीब दस किलो है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।
टिप्पणियाँ