अंतरराष्ट्रीय सीमा के नियमों के उल्लंघन कर भारत में घुसपैठ करने के आरोप में पिछले दो दिनों में 11 बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने धर दबोचा है। घटना उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बशीरहाट के हाकिमपुर चेक पोस्ट इलाके की है। स्वरूपनगर थाने की पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में शुक्रवार और शनिवार को कुल छह महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।
बीएसएफ की तरफ से बताया गया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध थीं, इसलिए उन्हें पहले हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीएसएफ की 112वीं बटालियन ने भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हुए शुक्रवार रात तीन लोगों को पकड़ा था। बीएसएफ ने शनिवार सुबह चार और लोगों को पकड़ा और चार अन्य को स्वरूपनगर थाने ने दबोच लिया।
सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह स्वरूपनगर थाना की पुलिस को पहले से ही बांग्लादेश सीमा के दूसरी ओर कुछ महिलाओं और पुरुषों के आने की सूचना मिल चुकी थी। खबर मिलते ही स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ लोगों पर संदेह हुआ जिसके आधार पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। लेकिन उस समय वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके घर बांग्लादेश के सतखिरा जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में हैं। पुलिस और सीमा सुरक्षा बलों द्वारा पकड़े गए 11 बांग्लादेशियों को बशीरहाट अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया है।
टिप्पणियाँ