हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने सत्ता वापसी के लिए अपने सारे दिग्गजों को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है। पीएम मोदी की अभी तीन और स्थानों पर जनसभाएं होने जा रही है। सभी बीजेपी नेताओं में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड सबसे ज्यादा है।
यूपी के मुख्यमंत्री हिमाचल में दस विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाएंगे। जबकि उनकी डिमांड अभी दस स्थानों से और की जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जनसभाएं भी बीजेपी चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी, शिमला और हमीरपुर आने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की मांग सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी जनसभाएं लगाई गई है। उन्होंने बताया की बीजेपी मिशन रिपीट अभियान में लगी हुई है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा खुद चुनाव की कमान संभाले हुए है।
बागी बने सिरदर्द
हिमाचल बीजेपी से बगावत कर पार्टी के लिए 23 नेता सिरदर्द बने हुए है। इन्होंने अभी तक अपने पर्चे वापिस नही लिए है दूसरी ओर कांग्रेस के 14 बागी भी पार्टी के लिए मुसीबत बने हुए है। दोनो पार्टियों में बागियों की हरकतों से पार्टी हाई कमान परेशान है। माना जा रहा है कि अब मनाने का सिलसिला भी खत्म हो गया है। देखना अब ये है कि कितना नुकसान दोनो पार्टियों को इन बागियों से होता है।
टिप्पणियाँ