देश की सीमा के सजग प्रहरी के रूप में विख्यात सीमा सुरक्षा बल को आतंकवाद के खिलाफ उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई, जब तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तान से आई हथियारों की भारी खेप बरामद हुई। इन हथियारों में तीन एके-47 राइफलें भी शामिल हैं। खबर है, कि हथियारों से भरा बैग पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए यहां भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर से तलाशी के दौरान एक बैग पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में हथियार व कारतूस भरे हुए थे। हथियारों से भरे बैग में तीन एके-47 राइफल, तीन पिस्टल, 200 गोलियां (30 बोर की 100 गोलियां और 5.56 एमएम की 100 गोलियां) बरामद हुई हैं।
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से पंजाब के बॉर्डर क्षेत्रों में लगातार ड्रोन के जरिए हथियार व मादक पदार्थ को भेजा जा रहा है। कई बार बीएसएफ ने इन ड्रोनों को निशाना बनाया है। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
फिरोजपुर सेक्टर में तैनात बीएसएफ की 136 बटालियन द्वारा गुरुवार की रात सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान सीमा के बिल्कुल नजदीक एक बड़ा बैग देखा गया। जिसकी जांच की गई, तो भारी मात्रा में हथियार और गोलियां का जखीरा बरामद हुआ।
विशेषज्ञ बताते हैं, कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूटने के बाद पाकिस्तान पंजाब की ओर रुख कर रहा है, और नशे के साथ-साथ हथियार तस्करी कर भारत भेज रहा है। पाकिस्तान पंजाब में आतंक फैलाने के लिए नशा व गैंगस्टरों का सहारा ले रहा है, और इस काम में कनाडा, जर्मनी में बैठे खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई की मदद कर रहा है।
टिप्पणियाँ