एलन मस्क आखिर ट्विटर के नए मालिक बन ही गए और आते ही कुछ हैरतअंगेज फैसलों के साथ दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गए। मस्क के ट्विटर खरीदने से जहां कई लोग खुश हैं तो बहुत से नाराज भी हैं। ट्विटर का नया मालिक बनने के थोड़ी देर बाद जहां मस्क ने अपने ट्वीट ‘बर्ड आजाद हो गई’ से लोगों का ध्यान खींचा तो वहीं उस पर त्योरियां चढ़ाने वाले भी कम नहीं हैं। यूरोपीय संघ के एक बड़े अधिकारी ने चेतावनी के लहजे में लिखा है कि यूरोप में ट्विटर हमारे नियमों के तहत ही चले तो बेहतर होगा।
विश्व के सबसे अमीर कारोबारी, इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब ट्विटर के नए मालिक बने हैं। उनके ट्विटर को खरीदने के लिए किया गया 44 अरब अमेरिकी डॉलर का करार आखिरकार पूरा हुआ। लेकिन जहां दुनिया आने वाले वक्त में इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म की कथनी और करनी पर उत्सुकता से नजर रखे हैं वहीं इस सौदे के कुछ घंटे बाद ही यूरोप के एक शीर्ष अधिकारी ने ट्विटर के नए मालिक मस्क को एक चेतावनी भरी सलाह दी है कि वह यूरोप के कायदों को मानेंगे तभी यूरोप में उनकी कंपनी टिक पाएगी।
उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ के इन बड़े अधिकारी ब्रेटन ने ट्विटर पर ही मस्क को यह चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि यूरोप में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को यूरोपीय संघ के कायदों पर चलना होगा। ब्रेटन का यह ट्वीट एलन मस्क के एक ट्वीट के जवाब के तौर पर लिखा गया था। ट्विटर खरीदने के बाद मस्क के ट्वीट किया था, ‘बर्ड स्वतंत्र हो गई’। उनके उस ट्वीट के जवाब के तौर पर ब्रेटन ने लिखा, ‘बर्ड को यूरोप में हमारे कायदों के हिसाब से उड़ना होगा’।
असल में ब्रेटन यूरोपीय संघ के वही अधिकारी हैं जो गत मई महीने में टेक्सास गए थे जहां उनकी मस्क से मुक्त अभिव्यक्ति के सिद्धांत पर चर्चा हुई थी। ब्रेटन ने तब मस्क को ध्यान दिलाया था कि उनका मुक्त अभिव्यक्ति का सिद्धांत यूरोपीय संघ के अपने सामग्री सुधार कानून के दायरे में ही रहना चाहिए। हालांकि बताया जाता है कि तब इस बात पर दोनों के बीच किसी तरह की असहमति नजर नहीं आई थी। हालांकि मस्क को यह चीज बखूबी पता है कि बहुत से लोग मानते हैं कि उन्होंने ट्विटर को गलत वजहों से खरीदा है।
जबकि पिछले दिनों मस्क ने साफ कहा था कि वह और ज्यादा पैसा बनाने या द्वेष फैलाने के मकसद से ट्विटर नहीं खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनको यह पसंद नहीं है कि लोग ट्विटर का उपयोग मुफ्त में करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ट्विटर हिंसात्मक या खतरनाक पोस्ट से अलग रहेगा। उनके हिसाब से वह ट्विटर को एक ऐसा प्लेटफार्म बनाने में दिलचस्पी रखते हैं कि जहां लोग हिंसा से लोग रहते हुए स्वस्थ तरीके से बहस में भाग ले सकें।
ब्रेटन जिस यूरोपीय डिजिटल सेवा कानून की तरफ संकेत कर रहे हैं वह सरकार को बड़ी तकनीकी कंपनियों को अवैध, हानिकारक सामग्री के प्रसार को नियंत्रित करने और दुष्प्रचार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए मजबूर करने का अधिकार देता है। यही वजह है कि यदि मस्क आगे कभी इस कायदे का पालन न कर पाए तो ट्विटर को सालाना कारोबार का करीब 6 फीसदी जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट तो यहां तक कहती है कि इस बात पर ट्विटर पर पाबंदी भी लगाई जा सकती है।
टिप्पणियाँ