यूपी पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल के चौथे बेटे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इकबाल के बेटे वाजिद को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर था और दुबई भागने की फिराक में था।
एसएसपी विपिन टाडा के मुताबिक एसटीएफ ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर दिल्ली एयर पोर्ट से वाजिद को पकड़ा है। वाजिद हाजी इकबाल का पुत्र है और लंबे समय से फरार चल रहा था। वाजिद पर धोखाधड़ी, दुराचार, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जमीन कब्जाने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
इससे पहले पुलिस हाजी इकबाल के तीन बेटों जावेद, अफजाल और अलीशान के अलावा उसके छोटे भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस को अब 50 हजार के इनामी हाजी इकबाल की तलाश है, जिसके लिए पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी है।
टिप्पणियाँ