असम में मवेशियों की तस्करी के आये दिन अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर तस्करों द्वारा लग्जरी वाहन स्कॉर्पियो से मवेशियों की अवैध तस्करी का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया है कि गोलाघाट जिला के बोकाखात पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर अवैध मवेशियों की तस्करी का भंडाफोड़ किया। स्कॉर्पियो से छह मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। मवेशियों की तस्करी में शामिल स्कॉर्पियो के ड्राइवर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मवेशियों के चेहरे और पैरों को बांधकर वाहन में एक-दूसरे के ऊपर रखकर वाहन में लाया जा रहा था। बोकाखात पुलिस ने बताया है कि स्कॉर्पियो (एएस-01जे-3921) गुवाहाटी निवासी शहाबुद्दीन अहमद की है। वहीं मवेशियों को देरगांव के रंगामाटी से नगांव के सामागुरी लाया जा रहा था। पकड़े गए तस्करों की पहचान जनातुल हक और शाहिदुल इस्लाम के रूप में हुई है। दोनों नगांव के सामागुरी के निवासी बताये गये हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
टिप्पणियाँ