नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, दीपावली की रात तीन बार की ड्रोन घुसपैठ की कोशिश

बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर पहले रोशनी बम दागे और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में लौट गया।

Published by
WEB DESK

सोमवार रात जहां पूरा भारत दीपावली का त्योहार मनाने में व्यस्त था, वहीं पाकिस्तान ने तीन बार ड्रोन घुसपैठ की। बीएसएफ जवानों ने फायरिंग करके पाकिस्तानी ड्रोन को भगा दिया।

घटना अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत बीओपी चंडीगढ़ की बताई जा रही है। पाकिस्तानी तस्करों ने रात 10 बजे से 12 बजे के बीच तीन बार ड्रोन को भारतीय सीमा में भेजने का प्रयास किया। बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर पहले रोशनी बम दागे और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में लौट गया।

घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रातभर सीमावर्ती गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया। बीएसएफ को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Share
Leave a Comment