उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ फॉरेस्ट डिविजन में तीन शिकारियों को पकड़ा गया है। इनके पास से बंदूक और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं।
शिकारियों को कोटद्वार न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दीपावली के मौके पर उत्तराखंड के जंगलों में रेड अलर्ट घोषित है। उल्लू को पकड़ने वाले वन्यजीव शिकारी इन दिनों सक्रिय रहते हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन कर्मियों ने जंगल में गश्त के दौरान एक जीप का पीछा करते हुए उसमे सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कालागढ़ पाखरो रेंज के रेंजर एमएस मवारी और उनकी टीम ने इनके पास से बारह बोर की बंदूक, कारतूस, गंडासा, तेज धारदार वाले बड़े चाकू, सर्च लाइट, रस्सी बरामद की। पकड़े गए लोगों के नाम सैयद जफरयाब जैदी, फहीम और इंतजार हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने यूपी से ही टाइगर रिजर्व में प्रवेश किया था।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय के मुताबिक इनकी मंशा जंगल में शिकार करने की थी और इनसे आगे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेंगे ताकि इस गिरोह की पूर्व गतिविधियों की जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि वन कर्मी जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा में चौबीस घंटे गश्त कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ