देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह देहरादून हवाई अड्डे पहुंचे, जहां उन्हें दिल्ली जाते वक्त दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई और राज्य की पहचान उत्तराखंड की टोपी भेंट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती रात बद्रीनाथ में ही रुके जहां उन्होंने बद्रीनाथ नगरी के बारे में बनाई जा रही महायोजना के बारे में शासन से जानकारी ली और अपनी राय भी जाहिर की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी योजना पर काम किया जाए जो अगले पचास सालों तक प्रभावी रहे। सुबह बद्रीविशाल का स्मरण करते हुए पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए और यहां से वायुसेना के विमान से दिल्ली गए।
एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं और राज्य में आने का धन्यवाद देते हुए विदाई दी। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें अल्मोड़ा की बाल मिठाई और उत्तराखंड की टोपी भेंट स्वरूप दी। पीएम मोदी को बाल मिठाई पसंद है। पिछले दिनों बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से भी उन्होंने जिक्र कर बाल मिठाई मंगवाई थी।
श्री मोदी ने उत्तराखंड दौरे में बाबा केदार और बद्रीविशाल के दर्शन और पूजा कर राष्ट्र के खुशहाली की कामना की और 3600 करोड़ की रोपवे और सड़क परियोजनाएं भी शुरू करवाई। बद्री-केदार में चल रहे विकास प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की।
टिप्पणियाँ