पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से तस्करी के प्रयास अकसर होते रहते हैं। बहुत प्रयास सीमा सुरक्षा बल के हाथों असफल होते हैं तो कई प्रयास ऐसे भी होते हैं, जिससे हथियारों की सप्लाई हो जाती है। पंजाब के जालंधर में देहात पुलिस ने उन्हीं हथियारों और नशे की बड़ी खेप के साथ दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्करों को पकड़ा है।
तस्करों के पास नशीले पदार्थ और हथियारों की सप्लाई पाकिस्तान से आती थी। पाकिस्तान में बैठे एजेंट ड्रोन के माध्यम से सप्लाई भारत में बैठे तस्करों तक पहुंचाते थे। तस्करों से पाकिस्तान में बने पांच देसी पिस्तौल, एक ब्रांडेड पिस्तौल, 10 मैगजीन, 15 जिंदा कारतूस और दो किलो हेरोइन बरामद हुई है।
एसएसपी (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि फिल्लौर पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में गुरप्रीत सिंह नामक एक व्यक्ति पकड़ा था। उसने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि पाकिस्तान से भारी मात्रा में हथियार और नशा ड्रोन के माध्यम से आ रहा है। सीमा पर ड्रोन से आई नशा और हथियारों की सप्लाई लेने के लिए गगनदीप नामक व्यक्ति जाता है।
गगनदीप सीमा से सप्लाई लेने के बाद आगे सप्लाई करता है। एसएसपी ने बताया कि गुरप्रीत की निशानदेही पर जाल बिछाकर गगनदीप सिंह गिरफ्तार किया गया। गगनदीप के कब्जे से पुलिस ने 6 पिस्तौल, 10 मैगजीन, 15 जिंदा कारतूस और 2 किलो हेरोइन बरामद की है। उन्होंने कहा कि गगनदीप की सारा नेटवर्क खंगाला जा रहा है। गगनदीप बदनाम किस्म का व्यक्ति है इस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
टिप्पणियाँ