एनआईए ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी से आईएसआईएस के लिए काम करने वाले लालपुर पांडेयपुर खजुरी निवासी 24 वर्षीय आतंकी बासित कलाम को गिरफ्तार किया है। एनआईए पूछताछ के लिए युवक को अपने साथ दिल्ली लेकर चली गई है। इस बात की जानकारी एनआईए की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है। ”वायस ऑफ हिंद” मॉड्यूल के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से प्रभावशाली युवाओं को कट्टरपंथी और हिंसक जिहाद के लिए भर्ती करता था।
बासित कलाम युवाओं का ब्रेन वाश कर आईएसआईएस में भर्ती करवाता था। एनआईए द्वारा 29 जून 2021 को दर्ज एक मामले में बासित कलाम का नाम सामने आया है। एनआईए ने यह कार्रवाई आईएसआईएस के वॉइस ऑफ हिंद मॉड्यूल का खुलासा होन के बाद की है। इसमें 6 आरोपी पकडे़ गए थे। इनमें आईएसजेके का आमिर, उमर नासिर उर्फ कासिम खुरासानी शामिल थे। ये लोग ऑनलाइन मैगजीन ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ के जरिए अपने एजेंडे का प्रचार करते थे।
काशी से गिरफ्तार बासित कलाम सिद्दीकी के इरादे बेहद खतरनाक थे। उसके पास से आईईडी और विस्फोटक पदार्थ बनाने से संबंधित हाथों से लिखा नोट, मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन-ड्राइव और कई आपत्तिजनक लेख बरामद हुए। जो हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के मकसद से एकत्र किए गए थे। एनआईए उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। बासित अफगानिस्तान में स्थित आईएसआईएस हैंडलर्स के निर्देश पर एक विस्फोटक ‘ब्लैक पाउडर’ बनाने की कोशिश भी कर रहा था।
टिप्पणियाँ